यूपी में कोरोना के 11 नए मरीज, 61 पहुंचा आंकड़ा, सबसे ज्यादा नोएडा के मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों के 11 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है. राज्य सरकार द्वारा साझा किए गए डाटा के मुताबिक 11 में से 9 केस केवल नोएडा क्षेत्र के हैं, जबकि 1 वाराणसी और एक अन्य मेरठ का है. इतना ही नहीं कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकलन करें तो पाएंगे कि सबसे अधिक 27 मामले नोएडा से ही आए हैं. जबकि 10 आगरा, पांच गाजियाबाद, आठ लखनऊ, दो-दो पीलीभीत और वाराणसी से हैं. जबकि मेरठ, बागपत, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर और शामली से एक-एक केस सामने आया है.


अच्छी बात यह है कि अब तक कुल 61 संक्रमितों में से 14 रिकवर कर चुके हैं, यानी पूरी तरह ठीक हो गए हैं. इनमें से सात आगरा, चार नोएडा और एक लखनऊ का मरीज था. वहीं अब तक 2171 मामलों में टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है जबकि 52 टेस्ट सैंपल के रिपोर्ट का अभी इंतजार है.