सपा कार्यकर्ताओं ने शुरू की जरूरतमंदों की मदद

सपा ने शुरू की जरूरतमंद लोगों की मदद गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी के नेतृत्व मे करोना महामारी की जंग में शहर के जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री बांटने का काम किया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर जाकर के गरीब और मलिन बस्तियों में जो लोग अपना जीवन यापन करने में असमर्थ हैं, उनको जरूरत की चीजें देने का काम किया। सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जनपद और महानगर में विभिन्न स्थानों पर जो भी लोग लॉकडाउन होने के कारण अपना जीवन यापन करने में असमर्थ है, उनको जितना उन पर बन पा रहा है जरूरत का सामान देने का काम कर रहे हैं। राहुल चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश अनुसार कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं से अपील कि कोई भी व्यक्ति किसी मोहल्ले में वार्ड में पड़ोस में जो अपना लॉकडाउन होने के कारण जीवन की जरूरी खाने पीने की चीजें खरीदने में असमर्थ है, उनको जितना उनसे बन सके प्रत्येक कार्यकर्ता और नेता बांटने का काम करें। आज संकट की घड़ी में समाजवादी पार्टी का पूरा परिवार हर गरीब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के खड़ा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें और समय-समय पर अपने और लोगों के हाथों को भी सैनिटाइज करवाते हैं। इस मौके पर पहलवान दिलशाद इस्लाम, हिमांशु पाराशर, दीपक चौधरी, अमित सिंघल आदि उपस्थिति रहे। सपा नेता पंडित जीतू शर्मा भी भोजन वितरित कर रहे हैं।