कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या एक हजार के पार पहुंच चुकी है. वहीं, इस वायरस से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इधर, अब इस पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. दिल्ली में प्रवासियों के पलायन को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला.
कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के गरीबों में भगदड़ इस वजह से है क्योंकि ग्राउंड पर सरकार गायब है. दिल्ली सरकार सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस और विज्ञापनों में बिजी है. मजदूर यहां से गए तो राशन और दवाई की सप्लाई भी ठप हो जाएगी.
उन्होंने ट्विटर पर पलायन की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि ये देखकर रोना भी आ रहा है और गुस्सा भी. दिल्ली की फेल सरकार गरीबों को भरोसा ही नहीं दे पाई. देश की कोरोना के खिलाफ लड़ाई कहीं यहीं से फेल ना हो जाए.