के गांव नवादा में नवादा गेट के सामने मंगलवार की रात वाहन की टक्कर से घायल कार सवार युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि उसके साथ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
ग्राम नगलिया टक्कर थाना पहासू जनपद बुलंदशहर निवासी पवन (28) पुत्र धर्मवीर सिंह सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव बुटैना निवासी अपने दोस्त गजेंद्र पुत्र इंद्रपाल के साथ कार से नोएडा गया था। बताया कि मंगलवार की रात में दोनों दोस्त नोएडा से कार से शादी समारोह में शामिल होने के लिए बुलंदशहर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि करीब 12 बजे किसी अज्ञात वाहन ने क्षेत्र के गांव नवादा में नवादा गेट के सामने कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान पवन की मौत हो गई। मृतक व घायल के पास मिले कागजात के आधार पर उनके परिजनों को सूचना दी गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वही गजेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। पवन की मौत की सूचना पर उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि पवन गांव में रहकर खेती करता था। चौकी प्रभारी आनंदवीर सिंह मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
शादी समारोह जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत