दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए गाजियाबाद जिलाधिकारी ने स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि बुधवार 18 दिसंबर से जनपद के सभी स्कूलों में नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 09:30 बजे से 03:00 बजे तक संचालित होंगी।
सभी स्कूलों को कड़ाई से आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। स्कूलों की यह समयसारिणी जिलाधिकारी के अगले आदेश तक लागू रहेगी।