राजधानी में सीओ कैंट बीनू सिंह को धमकी देने के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंह को कड़ी फटकार लगाई है। अंसल ग्रुप के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद फोन पर सीओ को धमकाने का मामला प्रकाश में आने के बाद शनिवार सुबह सीएम योगी ने स्वाति सिंह को अपने सरकारी आवास पर तलब कर सख्त नाराजगी जाहिर की।
मुख्यमंत्री ने डीजीपी ओम प्रकाश सिंह से पूरे मामले पर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट तलब की है। राज्यमंत्री स्वाति सिंह द्वारा सीओ को धमकाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मुद्दे को लेकर समूचा विपक्ष सरकार पर हमलावर है। सीएम योगी ने सीओ को धमकाने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुबह ही स्वाति सिंह को तलब कर लिया।
भरोसमंद सूत्रों के अनुसार स्वाति सिंह लगभग आधे घंटे मुख्यमंत्री आवास पर रहीं। उन्होंने अपनी सफाई भी पेश की लेकिन मुख्यमंत्री संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने स्वाति सिंह के व्यवहार पर नाराजगी जाहित करते हुए जमकर फटकार लगाई। यही नहीं योगी ने डीजीपी से पूरे मामले पर रिपोर्ट भी तलब कर ली है। डीजीपी ने लखनऊ के एसएसपी से पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है।
आवास पर समर्थकों ने की मीडिया से बदसलूकी
सीओ कैंट को धमकाने के मामले के तूल पकड़ने के बाद उनका पक्ष जानने के लिए आवास पर मीडिया का जमावड़ा लग गया। अपने आवास पर मीडिया को देख स्वाति का पारा चढ़ गया। सवालों से बचने के लिए घर के अंदर चली गईं। इस दौरान वहां मौजूद स्वाति सिंह के समर्थकों और स्टाफ ने मीडिया से बदसलूकी की। मीडियाकर्मियों को धक्का-मुक्की करके आवास से बाहर कर दिया गया। फिलहाल स्वाति सिंह ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।