डॉक्टर परिवार हत्याकांड: आरोपी का चौंकाने वाला खुलासा, बोला-इसलिए भारती मेहंदीरत्ता को मार डाला

महज पांच लाख रुपये का कर्ज उतारने के लिए जिम ट्रेनर मुकेश डॉ. प्रवीण मेहंदीरत्ता के घर जेवर चोरी करने गया था, इस दौरान उसने डॉ. सहित परिवार के चार लोगों को चाकू से गोदकर मार डाला। खास ये था कि वह घर से कुछ नहीं ले जा पाया, लेकिन परिवार द्वारा पहने हुए आभूषण लेकर ही फरार हो गया। ये खुलासा शुक्रवार को सेक्टर-7ए में आठ नवंबर को हुए सामूहिक हत्याकांड में एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने किया है।